Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।सिडनी में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो गया है। इसी कड़ी में आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है।
1. रोहित शर्मा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज सबसे ज्यादा किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए बुरा सपना साबित हुई है। तो वो कप्तान रोहित शर्मा है। आपको बता दें, रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेले गए तीन टेस्ट की 5 पारियों में क्रमशः 3,6,10,3 और 9 रन ही बना सके, पांच पारियों में उनका औसत 6.2 का रहा।
इसी के साथ इस दौरे में हिटमैन टीम इंडिया (Team India) की सबसे कमजोर कड़ी बनकर उभरे। ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद रोहित को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ये हार भूल पाना उनके लिए आसान नहीं है।
2. विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए भी ये ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है। आपको बता दें, किंग कोहली इस पूरी सीरीज में एक एक रन बनाने को तरसे है। आपकी बता दें, इस पूरी सीरीज में विराट के बल्ले से पांच मैचों की 9 पारियों में महज 190 रन निकले। इस दौरान उन्होंने एकमात्र शतक पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था।
इसके अलावा विराट ने एक हाफ सेंचुरी तक नहीं लगाई। यह कोहली का पांचवा ऑस्ट्रेलियाई दौरा था। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में जमकर धूम मचाई थी। लेकिन इस बार उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। ऑस्ट्रेलिया में यह उनका अब तक का सबसे खराब दौरा साबित हुआ।
3. मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी ये ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है। आपको बता दें, इस पूरी सीरीज में सिराज बहुत महंगे साबित हुए है। सिराज ने इस दौरे पर कुल 20 विकेट लिए है। सिराज चाहे इतने सारे विकेट ले पाए हों, लेकिन वो उन मौकों पर फिसड्डी साबित हुए जहां टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी। ऐसे में सिराज के लिए भी इस हार से उभर पाना आसान नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें