सालो बाद 30 से 35 की उम्र वाले इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में होगी एंट्री, विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया रनों का अंबार


 Team India: जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते हैं या फिर छोटे स्तर पर जो क्रिकेट खेलते हैं, उनका सपना होता है कि एक न एक दिन वह टीम इंडिया (Team India) के जर्सी में जरूर खेलें. कई खिलाड़ियों का सपना भी साकार हुआ है, लेकिन जितनी तेजी से उन्हे टीम में मौके मिले हैं, उतनी ही तेजी से उन्हें मैनेजमेंट ने बाहर भी कर दिया है.

इसकी वजह टीम में बढ़ता कंपटीशन और खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन होता है. आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो 30 से 35 साल की उम्र में दोबारा से टीम इंडिया में कमबैक करने वाले हैं. एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो 8 साल बाद भारत की ब्लू जर्सी पहन कर खेलता हुआ नजर आएगा.

करुण नायर ने साल 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. जब इन्होंने तिहरा शतक लगाया ते हर तरफ उनके चर्चे हो रहे थे, लेकिन 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच के बाद उनके लिए मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के सारे दरवाजे बंद कर दिए. अच्छी बात यह थी कि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा और उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी.

हाल ही में देखा गया की विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया है. उन्होंने छह पारियों में 664 रन बना दिए जिस दौरान उनके बल्ले से चार शतक भी निकला. इसी वजह से माना जा रहा है कि 8 साल बाद दोबारा से टीम (Team India) में उन्हें मौका मिल सकता है.

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल भी एक जबरदस्त बल्लेबाज माने जाते हैं जो एक बार अगर क्रीज पर टिक जाए तो अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी उन्हें आउट नहीं कर पाते हैं. इस वक्त देखा जाए तो लिस्ट ए में मयंक अग्रवाल का बल्ला धूम मचा रहा है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक चार शतक लगाने का काम किया है. रणजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

उन्होंने आखिरी मुकाबला 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से ही वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. हालांकि देखा जाए तो टेस्ट में जिस तरह से टीम के बल्लेबाजों का खराब फार्म देखने को मिल रहा है, ऐसे में एक बार फिर से माना जा रहा है कि चयनकर्ता मयंक यादव को टीम में वापसी करने का मौका दे सकते हैं.

वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिनर गेंदबाज कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती जो की 33 साल के हैं, वह काफी लंबे समय के बाद टी-20 फॉर्मेट में कम बैक करने को बेताब हैं. पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें 3 साल बाद टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था, जिन्होंने इस सीरीज में अच्छी गेंदबाजी भी की और इसका नतीजा यह हुआ की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी उन्हें चुना गया.

फिर 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ जो टी-20 सीरीज खेली जानी है, उसके लिए भी उन्हें स्क्वाड में जगह मिली. ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे सीरीज में भी उनका डेब्यू हो सकता है.

0/Post a Comment/Comments