हाल ही में ICC की ओर से मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा की गई है. टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को स्थान मिला है. आईसीसी ने इससे पहले मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा की थी, जिसमें भारतीय टीम के किसी भी प्लेयर को स्थान नहीं मिला था, लेकिन इस बार आईसीसी के मेंस टीम में भारतीय खिलाड़ी को स्थान दिया गया, तो आइए हम आपको इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं.
टेस्ट टीम में मिला तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह
बता दें कि ICC मेन्स टीम में सबसे ज्यादा इंग्लैण्ड के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है वहीं भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से केवल एक खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के 2 और श्रीलंका के 2 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा टेस्ट टीम में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुआ है.
इंग्लैंड के सर्वाधिक खिलाड़ी हैं शामिलः
बता दें कि आईसीसी में टेस्ट टीम में भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट टीम में स्थान मिला है, इसी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों में बेन डकेट, जो रुट, हैरी ब्रुक के साथ-साथ जेमी स्मिथ को टेस्ट टीम में स्थान दिया गया है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और केन विलियमसन, श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को आईसीसी की टेस्ट टीम में स्थान दिया गया है. इस टेस्ट टीम में कप्तान पैट कमिंस को ही बनाया गया गया है. वहीं विकटकीपर के लिए जेमी स्मिथ को चुना गया है.
टेस्ट मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल के साथ बेन डकेट को ओपनिंग के लिए चुना गया है. इसी के साथ ही तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, पैट कमिंग का चुनाव किया गया है. वहीं जड़ेजा का चयन स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है.Congratulations to the incredibly talented players named in the ICC Men's Test Team of the Year 2024 👏 pic.twitter.com/0ROskFZUIr
— ICC (@ICC) January 24, 2025
ICC की साल 2024 की बेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), यशस्वी जयसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका), जेमी स्मिथ ( विकेटकीपर) (इंग्लैंड), रवींद्र जडेजा (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत).
एक टिप्पणी भेजें