चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को झटका, चोटिल हुआ खूंखार हरफनमौला खिलाड़ी

 


क्रिकेट जगत बेसब्री से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार कर रहा है। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। मगर इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बेहद बुरी खबर आ रही है। नीली जर्सी वाली टीम का एक धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ेगा। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी इससे भारतीय टीम कितनी प्रभावित होगी।

यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

दरअसल, टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला मेजबान भारत ने लगभग एकतरफा अंदाज में जीता और दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। मगर इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं और उन्हें पूरी श्रृंखला से बाहर होना पड़ा है। इतना ही नहीं उनका रिप्लेसमेंट भी घोषित कर दिया गया है।

यह खिलाड़ी लेगा जगह

नितीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवम दुबे को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था। इस दौरान वो पीठ में चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए थे। मगर अब उन्होंने रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है और वे घरेलू क्रिकेट खेल कर अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं। हालांकि, चयनकर्तओं ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नितीश को प्राथमिकता दी थी।

नितीश की चोट से बढ़ेगी मुश्किल?

नितीश कुमार रेड्डी को केवल टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह दी गयी है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला और फिर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखा गया है। ऐसे में उनके पास खुद को तैयार करने का भरपूर मौका रहेगा। नितीश की जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।

0/Post a Comment/Comments