वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सहवाग के दोनों बेटों समेत भतीजे को मिला डेब्यू का मौका

 


Team India: टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3 – 1 से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी भारतीय टीम को 3 – 0 से वाइटवाश झेलना पड़ा। ऐसे में अब डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र में बीसीसीआई भारतीय स्क्वाड (Team India) में बड़े बदलाव कर सकता है और कई नए खिलाड़ियों को आजमा सकता है। एक्सपेरिमेंट का यह सिलसिला वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ शुरू किया जा सकता है –

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाएगी सीरीज

भारत को डब्ल्यूटीसी 2025 – 27 में पहली घरेलू श्रृंखला अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे युवा खिलाड़ियों को चयनकर्ता टीम में शामिल कर सकते हैं।

वहीं, गौतम गंभीर हमेशा से यंग टैलेंट को प्राथमिकता देने वाले कोच रहे हैं, तो कई प्लेयर्स को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटों और भतीजे की भी किस्मत भी चमकती हुई दिखाई दे रही है।

सहवाग के बेटों की चमकी किस्मत

वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे शानदार खिलाड़ी हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। वीरू के छोटे बेटे वेदान्त स्पिन ऑलराउंडर हैं और दिल्ली के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024/25 में धमाकेदार खेल दिखा रहे हैं। सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर बल्लेबाज हैं और उन्होंने भी कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रन बनाकर सुर्खियां लूटी हैं। ऐसे में अब इन दोनों ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। साथ ही वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर भी पदार्पण कर सकते हैं।

WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज के Team India की संभावित स्क्वाड –

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, आर्यवीर सहवाग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वेदांत सहवाग, मयंक डागर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, मोहम्मद शमी।

0/Post a Comment/Comments