19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी, लेकिन भारत और पाकिस्तान ने अभी तक नहीं किया टीम का ऐलान


 Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दे रखी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है जहां पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है सभी क्रिकेट टीम ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियन ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वायड का चयन नहीं किया है।

नहीं हुआ टीम इंडिया का ऐलान

अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी नहीं की है भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियन ट्रॉफी से पहले वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसके लिए भी टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है। चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे।

पाकिस्तान ने भी नहीं किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के बाद सिर्फ पाकिस्तान ने ऐसी क्रिकेट टीम है जिसने अभी तक चैंपियन ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। बाकी सभी टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी-अपनी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। क्रिकेट फैंस भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के स्क्वाड को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना भी होने वाला है।

0/Post a Comment/Comments