भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा बड़ा झटका, रोहित फिर फ्लॉप 16 रन बनाकर आउट, फैंस ने कहा- ‘इससे अच्छा पतंग उड़ा लेते’

 


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अभी कुछ समय बाकी है. उससे पहले भारतीय टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में जमकर आलोचना भी हुई है. भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा और WTC फाइनल से बाहर होना पड़ा.

इन सीरीज में हार का सबसे बड़ा वजह भारतीय बल्लेबाजी का खराब फॉर्म ही रहा. अब भारत के पास एक मौका आईसीसी ट्रॉफी जीत कर अपने आलोचना का जवाब देना होगा. कोच और कप्तान पर बेहतरीन प्रदर्शन का दबाव भी बन चुका है.

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा बड़ा झटका

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटी है लेकिन उससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा लगा है. दरअसल, BCCI ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दे रही है कोच गौतम गंभीर ने भी यह बात सबके सामने कह चुके है. ऐसे में रोहित शर्मा ने घरेलु टीम मुंबई से जुड़ गये . वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फेल रहे थे.

अब वनडे के लिए तैयारी कर रहे है ऐसे में उन्होंने मुंबई टीम की प्रेक्टिस में जुड़ गये. और बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. और रोहित का यहाँ भी खराब फॉर्म जारी रहा है. प्रेकिट्स में भी वह 16 रन बनाकर आउट हुए. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को यह बड़ा झटका लगा है.

फैंस ने किया ट्रोल कहा- ‘इससे अच्छा पतंग उड़ा लेते’

भारतीय टीम के फैंस ने रोहित की पारी देखने के बाद मजाक उड़ा दिया. हाल ही में रोहित के प्रदर्शन देख उन पर कप्तान छोड़ने का भी खबर आई थी लेकिन उन्होंने खुद आकर इसका खंडन किया है. बॉर्डर-गावस्कर में टीम के लिए उन्होंने वहां कुल तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस बीच वह पांच पारियों में केवल 31 रन ही बना पाए थे. आखिरी मैच में कप्तान ने खुद टीम से बाहर रखा.

0/Post a Comment/Comments