टीम इंडिया ने इन खिलाड़ियों के दम पर इंग्लैंड को रौंदा, 12.5 ओवर में जीता पहला T20I

 


India vs England 1st T20I Match Highlights: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन औऱ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में इग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खास नहीं रही औऱ 41 रन के कुल स्कोर पर संजू सैमसन (26) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा (नाबाद 19 रन)  के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े।

अभिषेक ने 34 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 79 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान 20 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में एक पारी में 8 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट और आदिल रशीद ने 1 विकेट हासिल किया। 

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनाए। जिसमें कप्तान जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। लेकिन और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।

0/Post a Comment/Comments