रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का अगला वनडे कप्तान, लड़कियों के बीच का काफ़ी मशहूर

 


Team India: भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतते ही रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। अब उनके पास वनडे और टेस्ट की कप्तानी है। लेकिन उनकी कप्तानी में अब पहले जैसी आग देखने को नहीं मिल रही है। इसी के साथ हिटमैन उम्र के उस पड़ाव पर है, जहां से वह बहुत लंबा क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

जिसके चलते माना जा रहा है कि हिटमैन जल्द ही वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते है। ऐसे में आइए जानते है कौन होगा टीम इंडिया (Team India) का अगला वनडे कप्तान-

रोहित के बाद ये होगा Team India का अगला वनडे कप्तान

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे है। इसी के साथ ही रोहित अब 37 वर्ष के हो गए है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते है। जिसके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रोहित को बतौर कप्तान रिप्लेस कर सकते है।

आपको बता दें, गिल भारत के अगले वनडे और टेस्ट कप्तान बनने के लिए तगड़े दावेदारों में से एक हैं। 25 साल के शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली की बल्लेबाजी की झलक देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में भारत की वापसी, जस्सी और सिराज के धमाके से ध्वस्त हुआ कंगारुओं का खेमा

उपकप्तान की निभा चुके है जिम्मेदारी

गिल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। गिल वनडे और टी20 फॉर्मेट में पहले ही टीम इंडिया (Team India) के बतौर उपकप्तान जिम्मेदारी निभा चुके है। BCCI के ये संकेत बताते हैं कि उन्हें गिल पर कितना भरोसा है। गिल ने 2019 की देवधर ट्रॉफी में कप्तानी की थी। इंडिया सी की कप्तानी करते हुए गिल ने पहले ही मैच में 143 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में माना जा रहा है कि गिल वनडे में भारत के अगले कप्तान हो सकते है।

लड़कियों के बीच काफी मशहूर

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम कई लड़कियों से जुड़ चुका है। गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा जाता है। इन दोनों के बीच अफ़ेयर की अफ़वाहें रही हैं। इसके अलावा उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी जुड़ चुका है। गिल का नाम टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित से भी जुड़ा था। इन दोनों की शादी की अफ़वाहें भी उड़ी थीं, लेकिन रिद्धिमा ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। स्टार बल्लेबाज का नाम एक्ट्रेस अनन्या पांडे और मॉडल मारिया अरोयोग के साथ भी जुड़ चुका है।

0/Post a Comment/Comments