Team India : टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है, सीरीज के पहले मुकाबलें में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी है। इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है, दिग्गज क्रिकेटर को लेकर प्रशंसकों का यह कहना है कि दिग्गज क्रिकेटर भारतीय टीम (Team India) के चाणक्य है। आगे हम उनके बारें में विस्तार से बताने वाले है।
Team India का चाणक्य है ये खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के मध्य फैंस के बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी को लेकर बातचीत की जा रही है। उनको लेकर कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की वह टीम इंडिया (Team India) के चाणक्य है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) है।
इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी
टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को कुछ फैंस उन्हे टीम का चाणक्य बता रहे है, दरअसल पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर के चीफ सिलेक्टर बनने के बाद टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर हुए है। उन खिलाड़ियों में दिग्गज अजिंक्य रहाणे, स्टार शार्दूल ठाकुर, युजवेन्द्र चहल जैसे प्लेयर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
इस फैसले से सबको चौंकाया
दिग्गज रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के खिताब पर कब्जा जमाया था, खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद से यह तय माना जा रहा था की धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए जा सकते है।
हालांकि मुख्य चयनकर्ता समेत पूरे टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया, इस फैसले ने सबको चौंका दिया। प्रशंसकों का यह कहना है की बतौर मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) का कार्यकाल शानदार गुजर रहा है।
Post a Comment