Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए अपने खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान भारतीय दौरे के लिए भी हो चुका है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत का दौरा करना है जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच t20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारतीय दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बेन स्टोक्स को जगह नहीं मिली है जिसकी वजह भी सामने आई है।
टीम से बाहर हुए बेन स्टोक्स?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम का अहम हिस्सा है लेकिन अचानक जब इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत दौरे को लेकर टीम का ऐलान किया था उसमें बेन स्टोक्स का नाम नहीं था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। जिस कारण बेन स्टोक्स से भारत के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रहेंगे इसके अलावा वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
किस वजह से हुए बाहर?
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए थे। जिस कारण बेन स्टोक्स को मैदान पर वापसी करने में समय लग सकता है इसी कारण इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स को टीम से बाहर कर दिया है। बेन स्टोक्स को इंजरी के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट इंग्लैंड क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में खेलेगी।
एक टिप्पणी भेजें