रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान, खतरनाक बल्लेबाज़ी कर जड़ चुका है 2328 रन

 


Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यहां टीम इंडिया (Team India) के खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। माना जा रहा है कि अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जितता है, तो रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

इतना ही नहीं अगले कुछ सप्ताह में वे वनडे प्रारूप को भी अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने नए वनडे कप्तान की तलाश शुरू कर दी है।

इस दिन संन्यास लेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से बतौर बल्लेबाज और कप्तान फ्लॉप साबित हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टेस्ट प्रारूप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

हालांकि, इस बात पर अभी तक कोई अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी तरफ से अगले वनडे कप्तान की खोज शुरू कर दी है। इतना ही नहीं एक धाकड़ खिलाड़ी के नाम पर जल्द ही मुहर भो लग सकती है।

टीम इंडिया (Team India) का अगले वनडे कप्तान कई दावेदार हैं। केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। मगर एक खिलाड़ी है, जो निरंतर तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का हिस्सा है और अच्छा प्रदर्शन भी दिखा रहा है। हम बात कर रहे है शुभमन गिल की। उन्हें रोहित का उत्तराधिकारी चुना जा सकता है। केवल वनडे ही नहीं वे तीनों प्रारूपों में भारत के अगले कप्तान बन सकते है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

25 साल के शुभमन गिल ने भारत (Team India) के लिए अब तक खेले 47 वनडे मुकाबलों में 58.20 की शानदार औसत से 2328 रन बना लिए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। हालांकि, गिल के पास अभी कप्तानी का अधिक अनुभव नहीं है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है।

0/Post a Comment/Comments