साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में नौजवान भारतीय खिलाड़ी की हुई एंट्री, खेल चुका हैं 32 मैच

 


Team India : भारतीय टीम ने इस साल दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में 3-1 से टी20 सीरीज में शिकस्त दी है। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) को अगले साल साउथ अफ्रीका टीम की मेजबानी करनी है। आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली टी20 सीरीज की बात करें तो दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज 2026 में होने वाले टी20 विश्व की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए काफी अहम रहेगी। ऐसे में टीम इंडिया में इस युवा खिलाड़ी की एंट्री हो गई है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी की एंट्री

दरअसल, 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम (Team India) उन्ही खिलाड़ियों के साथ टी20 सीरीज में उतरेगी, जो भारत की मेजबानी में 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में एंट्री हो सकती है।

टीम इंडिया से चल रहे बाहर

आपको बता दें, ईशान किशन पिछले बार 2023 में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) टी20 के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई ने उनके सामने शर्त रखी थी कि अगर उन्हें टीम इंडिया में वापसी करनी है, तो पहले घरेलू टी20 लीग खेलें। पहले ईशान ने मना किया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि बाद में उन्होंने बीसीसीआई की बात मानी और लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी टीम इंडिया के लिए टी20 फ़ॉर्मेट में वापसी हो सकती है।

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के टी 20 करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में टी20 में डेब्यू किया था। उन्होंने अबतक 32 टी20 मैच खेले हैं। इसी के साथ इस फॉर्मेट में उन्होंने 796 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा है। आपको बता दें, किशन ने टी20 में 6 अर्धशतक जमाए है। और सबसे ज़्यादा बार 50 या इससे ज़्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा।

0/Post a Comment/Comments