भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर चल रहीं शेफ़ाली वर्मा ने सोमवार को बंगाल के ख़िलाफ़ सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी के क्वार्टरफ़ाइनल में 115 गेंदों पर 197 रन की अद्भुत पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को जीत ना दिला पाई। बंगाल की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे मैच में 390 रन चेज़ कर डाले और हरियाणा के खिलाफ एक ऐसी जीत हासिल की जिसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में सीनियर महिला ट्रॉफी 2024 में हरियाणा की टीम ने जब अपने निर्धारित 50 ओवरों में 389 रन बनाए तो उनकी जीत पक्की लग रही थी लेकिन बंगाल के बल्लेबाजों के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस उपलब्धि के साथ ही, बंगाल ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के घरेलू मैच में कैंटरबरी के खिलाफ 309 रनों का पीछा किया था। अंतरराष्ट्रीय मंच पर, आज से पहले श्रीलंका के पास ये रिकॉर्ड था, जिसने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 305 रनों का पीछा किया था।
इस मैच की बात करें तो इस प्रतियोगिता में शेफ़ाली के दूसरे शतक की बदौलत हरियाणा की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 389 रन बनाए।इस क्वार्टरफ़ाइनल मैच में शेफाली ने 115 गेंदों पर 197 रन की अद्भुत पारी खेली। राजकोट में खेले गए इस मुक़ाबले में शेफ़ाली हरियाणा का नेतृत्व कर रहीं थीं और अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 11 छक्के लगाए।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल के टॉप ऑर्डर ने भी तूफानी शुरुआत की। ओपनर धरा गुज्जर की बदौलत टीम को शानदार शुरुआत मिली, जिन्होंने 49 गेंदों पर 69 रनों की आक्रामक पारी खेली। हालांकि, तनुश्री सरकार ने 83 गेंदों पर 113 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया।जब सरकार आउट हुईं, तब बंगाल को अभी भी 100 रनों की जरूरत थी, लेकिन प्रियंका बाला ने सुनिश्चित किया कि लक्ष्य का पीछा करने में कोई कमी न आए। उन्होंने 66 गेंदों पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली।
एक टिप्पणी भेजें