WI vs ENG 5th T20: बारिश के कारण रद्द हुआ आखिरी मुकाबला, इंग्लैंड ने 3-1 से जीती सीरीज

 


WI vs ENG 5th T20: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सोमवार, 18 नवंबर को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला गया था जो कि बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और 5 ओवर के बाद रद्द घोषित किया गया। इसके साथ ही ये सीरीज मेहमान टीम इंग्लैंड ने 3-1 से जीतकर अपने नाम की है।

पांचवें टेस्ट में हुआ सिर्फ 5 ओवर का खेल

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद एविन लुईस और शाई होप की जोड़ी ने कैरेबियाई टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 44 रन जोड़ लिये थे। लुईस ने 20 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 145 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए थे। वहीं दूसरी तरफ शाई होप भी 10 बॉल पर 3 चौके ठोककर 140 की स्ट्राइक रेट से 14 रन बना चुके थे, लेकिन यहां से ये खेल आगे बढ़ ही नहीं सका। बारिश ने मैच में अपना प्रभाव डालना शुरू किया और आखिरी में इस मुकाबले को रद्द घोषित करना पड़ा।

साकिब महमूद बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

गौरतलब है कि टी20 सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ साकिब महमूद ने कमाल की बॉलिंग की। उन्होंने टी20 सीरीज की 4 इनिंग में वेस्टइंडीज के 9 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से सम्मानित भी किया गया। आपको बता दें कि 27 वर्षीय ये खिलाड़ी अपने देश के लिए अब तक 2 टेस्ट, 9 वनडे और 18 टी20 मैच खेल चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं।

ये भी जान लीजिए कि टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ फिल साल्ट ने किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेली 4 इनिंग में 54 की औसत से 162 रन ठोके। उनके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल 153 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3-1 से सीरीज में हराकर जीत प्राप्त की है। मेहमान टीम ने सीरीज के शुरुआती तीनों ही मैच अपने नाम किये थे। इसके बाद चौथे मैच में वेस्टइंडीज को जीत हासिल हुई थी।

0/Post a Comment/Comments