Katie Mack Catch Video: ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (WBBL 2024) खेली जा रही है जिसका 20वां मुकाबला ब्रिसबेन हीट औऱ एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच शनिवार, 09 नवंबर को द गाबा के मैदान पर हो रहा है। इस मुकाबले में एक बेहद ही करिश्माई कैच देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ फैल गया है और क्रिकेट फैंस ये अद्भूत कैच देखकर पूरी तरह हैरान हैं।
दरअसल, यहां जब वो गेंद को लपकने के लिए दौड़ी तब पहली बार में वो पूरी तरह नाकाम हो गईं। आलम ये था कि बॉल भी उनके हाथ से छूट गया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक बार ये कैच छटकने के बाद भी केटी बॉल को अपने करीब रखने में कामियाब रहीं औऱ आखिरी में उन्होंने गिरते हुए भी बॉल को अपने शरीर पर बैलेंस कर ही लिया। फिर होना क्या था वो ये अद्भूत कैच पकड़ने में सफल हो गई, यही वजह है इस घटना का वीडियो फैंस को बहुत पसंद आया है।
बात करें अगर इस मुकाबले की जो जेमिमा रोड्रिग्स ने बिसबेन हीट के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 बॉल पर 7 चौके औऱ 1 छक्का मारते हुए 61 रन बनाए जिसके दम पर बिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाने में कामियाब रही। यहां से अब ये मुकाबला जीतने के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स को 20 ओवर में 176 रन बनाने होंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि स्मृति मंधाना, लौरा वोलवार्ट औऱ ताहलिया मैक्ग्रा जैसे सितारों से सजी ये टीम लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं।HOW did she do that?! 😂
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) November 9, 2024
After a juggle, Katie Mack somehow took this catch! #WBBL10 pic.twitter.com/ygpcn5DrCU
Post a Comment