कौन है सदी का सबसे खूंखार बल्लेबाज? T20 अंदाज में खेलता है टेस्ट मैच


 Team India: इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का दबदबा इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिला है हमेशा से ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का 27 साल का ये बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रहा है।

ऋषभ पंत के फैन बने सबा करीम

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के दीवाने हो गए हैं। सबा करीम ने ऋषभ पंत को सदी का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। सबा करीम ने कहा “पंत जैसे प्लेयर सदी में एक बार देखने को मिलते हैं और हर बार अपनी धमक दिखाते हैं। न्यू जीलैंड टीम के खिलाफ तीन अलग पिचों पर मुकाबले हुए। बेंगलुरू में सीम थी, पुणे और मुंबई में टर्न देखने को मिला। हर पिच पर बड़े-बड़े धुरंधर तंग थे सिर्फ पंत को छोड़कर। इंजरी के बाद वापसी और फिर जिस अंदाज में बल्लेबाजी वो कोई भी नहीं कर सकता।”

शानदार रहा पंत का करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला 2018 में किया था जिसके बाद ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए 38 टेस्ट मैच का हिस्सा बन चुकी है और उन्होंने इसमें 2693 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट रन बनाए हैं। इसी दौरान ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 75.4 का रहा है। ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भी T20 की स्टाइल से बल्लेबाजी करते हैं।

0/Post a Comment/Comments