RSA vs IND: अफ्रीका को जिताने के बाद भावुक हुए ट्रिस्टन स्टब्स कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच

 


पहले टी20 मैच में बुरी तरह से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए, जिसके कारण ही 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 124 रन ही बने। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम की टीम 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के हीरो Tristan Stubbs को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया।

Tristan Stubbs बने प्लेयर ऑफ द मैच

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय मैच में बहुत पीछे चल रही थी। जिसके कारण ही मैच हाथ से निकल रहा था। जिसके बाद Tristan Stubbs ने 41 गेंदो में नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जीता दिया। जिसके कारण ही उन्हें बाद में प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया गया। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद Tristan Stubbs ने कहा कि- ” रन रेट कभी भी हमारे पकड़ से दूर नहीं गया था। कोएट्जी आए और उनकी पारी के कारण ही हम जीत की तरफ बढ़े। कोएट्जी ने आते ही कहा की हम इस मैच को जीत सकते हैं। मैच में हम सिर्फ 2 बड़े शॉट खेलकर बराबरी पर आ सकते थे। इसके अलावा हर बॉल पर बस सिंगल ही लेना था।”

मां के लिए करना चाहते थे अच्छा प्रदर्शन

मात्र 66 रनों 6 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम की पूरी उम्मीद मैदान पर टिके हुए Tristan Stubbs पर ही थी। जिन्हें बाद में कोएट्जी का भी साथ मिला। जिन्होंने मात्र 9 गेंदो में ही 19 रनों की पारी खेलकर दबाव स्टब्स के ऊपर से हटा दिया। इस शानदार पारी को अपने मां को समर्पित करते हुए ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा कि- ” मैं बस मैदान पर रूकने का पूरा प्रयास कर रहा था। मेरे मां का जन्मदिन था, जिसके कारण 20-30 लोग परिवार से मैच देखने के लिए आए हैं। इस जगह पर क्रिकेट खेलना मैं बहुत ज्यादा पसंद करता हूं। मैं बहुत ज्यादा दबाव में था, जिसके कारण आराम से खेलने का प्रयास कर रहा था।”

0/Post a Comment/Comments