RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, फ्रेंचाइजी के साथ बिताए 7 सालों को याद करते हुए लिखी दिल की बात

 


Mohammed Siraj Emotional Post for RCB: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों की चांदी हुई। इस दौरान ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनका अपनी पुरानी टीम से साथ छूट गया। इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है। सिराज का आरसीबी से नाता टूट गया है। मेगा ऑक्शन में सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रूपये खर्च करके अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया। भले ही सिराज अब आईपीएल 2025 में गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन उनके दिल में आरसीबी से अलग होने का दुख है। मेगा ऑक्शन के बाद सिराज ने एक इमोशनल नोट लिखा।

मोहम्मद सिराज RCB के साथ बिताए समय को किया याद

मंगवलार को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आरसीबी की जर्सी में एम चिन्नवामी स्टेडियम में साथ खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारी आरसीबी, सात साल आरसीबी के साथ मेरे दिल के बहुत करीब है। जब मैं आरसीबी की जर्सी में अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल कृतज्ञता, प्यार और भावनाओं से भर जाता है। जिस दिन मैंने पहली बार RCB की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतने करीब आ जाएंगे। RCB के लिए मैंने जो पहली गेंद फेंकी, उससे लेकर लिए गए हर विकेट, खेले गए हर मैच, आपके साथ बिताए हर पल तक, यह सफर किसी असाधारण अनुभव से कम नहीं रहा। इसमें उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इन सबके बीच एक चीज हमेशा बनी रही। आपका अटूट समर्थन। RCB सिर्फ एक फ़्रैंचाइजी नहीं ह, यह एक एहसास है, एक धड़कन है, एक परिवार है जो घर जैसा लगता है।

इसके साथ सिराज ने आरसीबी के फैंस को निरंतर सपोर्ट करने के लिए भी खूब सराहा और उन्हें फ्रेंचाइजी की आत्मा बताया। सिराज ने कहा आरसीबी फैंस का सपोर्ट मुझे हमेशा याद रहेगा।

सिराज ने आगे लिखा, 'अब मैं अपने करियर के एक नए अध्याय में कदम रख रहा हूं, लेकिन RCB हमेशा मेरे दिल का एक हिस्सा रहेगी। यह अलविदा नहीं है। यह एक धन्यवाद है। मुझ पर विश्वास करने, मुझे गले लगाने और मुझे क्रिकेट से कहीं ज्यादा बड़ी चीज का हिस्सा होने का एहसास कराने के लिए धन्यवाद।'

मालूम को सिराज 2018 से 2024 तक आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 87 मैचों में 83 विकेट हासिल किए। सिराज आरसीबी के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हुआ करते थे। मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। वहीं, ऑक्शन एक दौरान भी फ्रेंचाइजी द्वारा सिराज को बोली लगाते नहीं देखा गया। 

0/Post a Comment/Comments