IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगाज में अभी कुछ महीने बाकी है। लेकिन इससे पहले ही इसकी तैयारियां जोरो पर है। इसी कड़ी में सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। इन सब के बीच खबर आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, ये कप्तान सलामी बल्लेबाज विराट कोहली नहीं बल्कि कोई और ही है। तो आइए जानते है आखिर आरसीबी ने किसे बनाया है अपना नया कप्तान….
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक बार फिर आरसीबी की कमान संभाल सकते है। ऐसा इस लिए माना जा रहा है क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची। अगर किंग कोहली किसी भी कारण से कप्तानी के लिए मना करते हैं तो टीम ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को कप्तानी सौंप सकती है।
पहले भी संभाल चुके है टीम की कमान
पंड्या को कप्तान बनाने की बात इसलिए भी उठ रही हैं क्योंकि उनके लिए आईपीएल और घरेलू सर्किट में कप्तानी करना कोई नई बात नहीं है। आपको बता दें, वो पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे और तब उन्होंने नियमित कप्तान केएल राहुल की गैरमौजूदगी में एलएसजी की कप्तानी संभाली थी। क्रुणाल का घरेलू सर्किट में एक कप्तान के रूप में रिकॉर्ड भी शानदार है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए आरसीबी किंग कोहली की जगह कुणाल पंड्या पर भरोसा जाता सकती है।
कैसा रहा आईपीएल करियर
क्रुणाल पंड्या के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्हेंने अब तक 127 आईपीएल मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 132.82 की स्ट्राइक रेट से 1,647 रन बनाए हैं और 7.36 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट झटके हैं। कुल मिलाकर टी-20 में उन्होंने 200 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2,757 रन निकले हैं, जबकि उनके खाते में 139 विकेट दर्ज हैं।
Post a Comment