ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की टीम इंडिया से मुलाकात पर PM मोदी का आया रिएक्शन, कही ऐसी बात, फैंस हुए....

 


PM Narendra Modi reaction on Australian Prime Minister's meeting with Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच के बाद अब टीम इंडिया 30 नवंबर से दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। जहां उनका सामना प्राइम मिनिस्टर XI से होना है।

भारतीय क्रिकेट टीम और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच होने वाले 2 दिवसीय मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के साथ गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने मुलाकात की। कंगारू प्रधानमंत्री के टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ हुई मुलाकात को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कंगारू प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ भी की। साथ ही इस टेस्ट सीरीज के आगामी मैचों को भी देखने की बात कही।

टीम इंडिया से मुलाकात पर PM मोदी ने की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज की टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ हुई मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इंडियंस और PM इलेवन टीमों के साथ अपने अच्छे मित्र प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज को देखकर खुशी हुई। टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार शुरुआत की है और 1.4 अरब भारतीय मेन इन ब्लू का जबरदस्त सपोर्ट कर रहे हैं। मैं आगे रोमांचक मैचों का इंतजार कर रहा हूं।"

कैनबरा में खेला जाएगा प्रैक्टिस मैच

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त कैनबरा पहुंच गई है। जहां ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ 30 नवंबर और 1 दिसंबर को प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के बीच ये मैच पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में होगा। इस मैच के लिए टीम के साथ रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा भी होंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 295 रन से हरा दिया। जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच 6 दिसंबर को एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए ये प्रैक्टिस मैच तैयारी के लिए अच्छा मौका रहेगा। आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के बीच 2023 में भारत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मुलाकात हुई थी।

0/Post a Comment/Comments