भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। जिसके कारण ही वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे बड़े स्टार बन गए। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ने आईपीएल कमाई में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। पंत ने एक नया इतिहास रच दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में अब तक खेलने वाले Rishabh Pant ने अपना नाम 2 करोड़ के बेस प्राइज में दिया हुआ है। जिसका बड़ा फायदा उन्हें इस मेगा ऑक्शन में देखने को मिला। इस मैच विनर विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पूर्व कप्तान के ऊपर आरटीएम का इस्तेमाल करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन 27 करोड़ की प्राइज देकर उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीद लिया।
लखनऊ सुपर जायंटस ने जिस तरह से ऋषभ पंत के लिए बोली लगाई है, उससे ये साफ है कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत, केएल राहुल की जगह फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे।
शानदार है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
पिछले 8 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे Rishabh Pant ने अब तक आईपीएल में 111 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और कुल 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस दौरान पंत का स्ट्रॉइक रेट 148.93 का रहा है।
पंत नंबर 3 से लेकर मैच फिनिशर तक की भी भूमिका निभा सकते हैं। जिसके कारण ही उनकी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गई। ऋषभ का कद बतौर कप्तान भी बहुत बेहतर है।
इंटरनेशनल लेवल पर Rishabh Pant ने 76 मैच की 66 पारियों में 23.35 के औसत से 1209 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 127.4 का रहा है। ऋषभ ने इस दौरान 3 अर्धशतक जड़े हैं।
Post a Comment