“ट्रोलिंग करना बहुत…” IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद इमोशनल हुए पृथ्वी शॉ, दुखी मन से कह डाली बड़ी बात

 


Prithvi Shaw : टीम इंडिया के स्टार बैटर पृथ्वी शॉ को हाल ही में आयोजित किए आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में किसी भी फ्रेंचाईजी ने अपने टीम में शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में धाकड़ खिलाड़ी को लेकर खूब बातचीत हो रही है। अब मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है, जिसमें वह खुद पर हो रही है ट्रोलिंग पर भी बात करते हुए नजर आएं है।

Prithvi Shaw आईपीएल 2025 में हुए अनसोल्ड

टीम इंडिया के स्टार बैटर पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद धाकड़ खिलाड़ी ने 75 लाख के बेस प्राइस पर अपना नाम रजिस्टर कराया था, उसके बाद भी उन्हे मेगा नीलामी के दौरान ने किसी भी फ्रेंचाईजी ने इन्हे अपने टीम में शामिल करने के लिए रुचि नहीं दिखाई थी, जिसके बाद से यह खबर पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना रहा।

इमोशनल हुए पृथ्वी शॉ

धाकड़ खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपना दुख बयां करते हुए नजर आ रहे है। दरअसल हाल ही में स्टार खिलाड़ी का उनके 25 वें जन्मदिन पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उन्हे खूब ट्रोल किया। इस पर उन्होंने अब बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की,, “अगर वह मुझे फॉलो नहीं कर रहा है तो वह ट्रोल कैसे करेगा, इसका मतलब है कि उसकी मुझ पर अच्छी नजर है। मुझे ऐसा लगता है कि ट्रोल करना अच्छी बात नहीं है लेकिन इतनी बुरी बात भी नहीं है, कभी-कभी हम सभी ट्रोल देखते हैं, कोई भी क्रिकेटर हो, कोई भी ट्रोल हो, मैं बाकी सभी के बारे में नहीं जानता लेकिन मैं खुद उन सभी ट्रोल्स को देखता हूं।”

देखें वीडियो

ऐसा रहा है इनका करियर

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े अच्छे रहे है, धाकड़ खिलाड़ी ने 79 आईपीएल मैचों की 79 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23.94 की औसत से 1892 रन बनाएं है, इनके बल्ले से 14 अर्धशतकीय पारी खेली है।

0/Post a Comment/Comments