IPL 2025 Auction: लगातार चौथे साल भी इस चैंपियन क्रिकेटर को नही मिला कोई भी खरीददार, फिर से हुए अनसोल्ड

 


आईपीएल के मेगा ऑक्शन में काफी सारे खिलाड़ियों के ऊपर बहुत सारे पैसे खर्च किए गए हैं जहाँ काफी खिलाड़ी करोड़पति बनते हुए नज़र आए हैं। इस मेगा ऑक्शन में हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को कोई भी खरीददार नहीं मिला हैं।

इस बार के मेगा ऑक्शन में स्टीव स्मिथ का नाम आया तो सभी को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें कोई टीम खरीद सकती थी। इस मेगा ऑक्शन से पहले खबर सामने निकल आई थी कि कुछ टीम स्टीव स्मिथ में रूचि हैं और उन्हें मेगा ऑक्शन कोई टीम मिल सकती हैं।

Steve Smith को नहीं मिला कोई भी खरीददार

इस मेगा ऑक्शन में स्टीव स्मिथ का नाम जब आया था तो सभी को उम्मीद थी कि उन्हें एक टीम इस बार अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं। हालाँकि इस नीलामी में किसी भी टीम ने उनके ऊपर निवेश नहीं किया हैं और वें नीलामी में अनसोल्ड गए हैं।

स्टीव स्मिथ पिछले 4 बार से ऑक्शन में खरीदे नहीं गए हैं। आईपीएल 2022 में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला था वहीं उसके बाद उन्होंने 2023 से अपना नाम वापिस ले लिया था। इसके बाद उन्हें न ही किसी टीम ने आईपीएल 2024 के लिए खरीदा था वहीं 2025 के सीजन के लिए भी वें किसी भी स्क्वाड में नहीं गए हैं।

स्टीव स्मिथ का कैसा है करियर

स्टीव स्मिथ के आईपीएल करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 103 मुकाबलें खेले है जिसमें उन्होंने 34.51 की औसत से 2485 रन बनाए हैं। अपने इस करियर में उन्होंने 11 अर्धशतक जड़ा हैं और उनके नाम एक शतक भी हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 67 टी20 मुकाबलें खेले हैं जहाँ उन्होंने 1094 रन बनाए हैं।  

0/Post a Comment/Comments