बीसीसीआई IPL 2025 का मेगा ऑक्शन रियाद में कराने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबकि इस बार का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बहुत बड़े भारतीय नाम नजर आने वाले हैं, जिसके कारण ही 4 भारतीय सुपरस्टार इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड भी जा सकते हैं।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हमेशा टीम उन्हीं खिलाड़ियों पर दांव लगाना पसंद करती हैं, जो अगले 3 सालों तक टीम का अभिन्न हिस्सा बनकर रह सके। ऐसे में अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उम्र के कारण इन भारतीय सितारों पर कोई भी बोली लगाने को तैयार नहीं होगा। जिसके कारण उन्हें अनसोल्ड जाना पड़ा सकता है।
अजिंक्य रहाणे
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले अजिंक्य रहाणे अब दोबारा से मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। सीएसके की टीम ने उन्हें रिलीज करने का बड़ा फैसला किया है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रहाणे अब अनसोल्ड भी जा सकते हैं। जिसकी वजह बड़ी वजह मौजूदा समय में उनका औसत प्रदर्शन और बढ़ती हुई उम्र भी है। एक समय में रहाणे राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान भी हुआ करते थे।
ईशांत शर्मा
भारतीय टीम के 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का पिछला आईपीएल सीजन अच्छा गया था। जिसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब ऐसे में शर्मा जी को अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत को आजमाना होगा। जहाँ पर ईशांत शर्मा अनसोल्ड भी रह सकते हैं। बढ़ती उम्र के कारण अब ईशांत शर्मा बार-बार चोटिल हो जाते हैं, जिसके कारण भी फ्रेंचाइजी उनपर निवेश नहीं करना चाहेगी।
उमेश यादव
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के ही एक और दोस्त उमेश यादव को भी गुजरात टाइटंस की टीम ने रिलीज कर दिया है। जिसके कारण ही वो भी अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। औसत प्रदर्शन और बढ़ती उम्र के कारण ही अब उमेश यादव टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। अब ऐसे में आईपीएल के दौरान भी कोई इनपर दांव खेलने को तैयार हो। जिसके कारण इस अनुभवी खिलाड़ी पर भी अनसोल्ड जाने का खतरा मंडरा रहा है।
अमित मिश्रा
स्पिन गेंदबाज होने के कारण ही अमित मिश्रा अभी तक आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले सीजन में वो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए बहुत कुछ खास नहीं कर सके थे। जिसके कारण ही अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है। ऐसे में अब अमित मिश्रा का मेगा ऑक्शन में बिकना बेहद मुश्किल नजर आता है। जिसके कारण ही अब मिश्रा जी भी अनसोल्ड ही रहने वाले हैं।
Post a Comment