IPL 2025 में अक्षर पटेल नही बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी होगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान, 21 करोड़ देने को तैयार है फ्रेंचाइजी

 


Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत अगले साल के शुरू में ही होगा. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही सभी टीमों की अंतिम टीम फाइनल हो जाएगी, इसी महीने के अंत में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन दुबई में होने वाला है. आईपीएल 2025 में कई टीमों को अपने कप्तान की तलाश होगी.

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को भी कप्तान की जरूरत है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया है.

Shreyas Iyer एक बार फिर हो सकते हैं Delhi Capitals के कप्तान

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपने पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कांटेक्ट में है. ऋषभ पंत से पहले श्रेयस अय्यर ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीच आईपीएल खुद उन्हें कप्तानी सौंपी थी. हालांकि उनके चोटिल होने के बाद आईपीएल से बाहर होना पड़ा, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया.

ऋषभ पंत के कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर की जब आईपीएल में वापसी हुई तो फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाए रखने का फैसला किया और इसी वजह से आईपीएल ऑक्शन में उन्हें केकेआर की टीम ने खरीदा और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना कप्तान बनाया, जिसके बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर अपना तीसरा आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल रही. अब खबरों की मानें तो श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फिर कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है.

श्रेयस अय्यर ने खुद किया था केकेआर छोड़ने का फैसला

आईपीएल 2025 के लिए जब फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर रहीं थीं, तो श्रेयस अय्यर, केकेआर की पहली पसंद थे, जिसका खुलासा केकेआर के सीईओ वेंकी मैंसुर ने किया था, लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर ने खुद को रिलीज करने का रिक्वेस्ट फ्रेंचाइजी से किया और फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह रिंकू सिंह को रिटेन किया और उन्हें 13 करोड़ रूपये दिया.

श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की वो पहली पसंद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी उन्हें 21 करोड़ तक देकर अपने पाले में शामिल करना चाहती है.

0/Post a Comment/Comments