IPL 2025 के लिए 19 साल के इस टैलेंटेड खिलाड़ी की बढ़ी डिमांड, खरीदने के लिए ईशान-पंत को भी छोड़ देंगी फ्रेंचाइजी


IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होना है। इस मेगा ऑक्शन में अब बस कुछ ही दिन रह गए है। आपको बता दें, इस मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के 574 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें एक यंग टैलेंट का नाम भी शामिल है। इस 19 साल के खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी से ठीक पहले काफी ज्यादा हाइप मिल रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से….

कौन है ये खिलाड़ी?

जो खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले भारी डिमांड में है। वो कोई ओर नहीं बल्कि यंग टैलेंट अर्शिन कुलकर्णी है। अर्शिन इन दिनों काफी डिमांड पर है। आपको बता दें, 19 साल के इस खिलाड़ी को आईपीएल की 4 बड़ी फ्रेंचाइजी ने ट्रायल के लिए बुलाया है। इस युवा खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ट्रायल के लिए बुलाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये युवा खिलाड़ी आईपीएल के पिछले सीजन में अपना डेब्यू कर चुका है और इस बार रिलीज किए जाने के बाद, उनके ऊपर कुछ फ्रेंचाइजी अपनी नजरें बनाए हुए हैं।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन पर इस खिलाड़ी पर नजर

फ्रेंचाइजी ने इस ऑलराउंडर युवा स्टार खिलाड़ी में कुछ ना कुछ काबिलियत देखी है तभी उन्हें तलब है। आईपीएल की 4 बड़ी टीमों ने जिस तरह से अर्शिन कुलकर्णी को ट्रायल के लिए बुलाया है। ऐसे में यह तो साफ है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के दौरान इस 19 वर्षीय नौजवान खिलाड़ी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि नीलामी के दौरान अर्शिन के पीछे ये चारों ही फ्रेंचाइजी भाग सकती हैं। ऐसे में इस युवा ऑलराउंडर पर मेगा ऑक्शन में सबकी खास नजरें होंगी।

लखनऊ सुपरजायंट्स से कर चुके है डेब्यू

अर्शिन कुलकर्णी भारतीय अंडर-19 क्रिकेट की तरफ से इसी साल वर्ल्ड कप खेल चुके है। इसी के साथ उन्हें इस सीजन रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया है। आपको बता दें,  उन्होंने महाराष्ट्र की टीम से अब तक 4 मैचों में करीब 29 की औसत से 202 रन बनाए। वहीं आईपीएल में भी वह अपना डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें पिछले आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा था और 2 मैच खेलने का मौका भी दिया, लेकिन वो इस दौरान सिर्फ 9 रन ही बना पाए थे।


0/Post a Comment/Comments