Stats from India vs South Africa t20i series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो चुका है। भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की है। पहले टी-20 में भारत ने धमाकेदार जीत से सीरीज शुरू किया था, लेकिन दूसरे टी-20 में जीत दर्ज करके मेजबान टीम ने वापसी कर ली थी। इसके बाद तिलक वर्मा का तूफान आया जो अंतिम दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका को बहा ले गया। इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की जिसने दक्षिण अफ्रीका को कोई मौका नहीं दिया।
आइए जानते हैं इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने से लेकर सर्वाधिक विकेट तक हर जरूरी आंकड़े।
तिलक वर्मा रहे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
सीरीज के अंतिम दो मैचों में लगातार शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। तिलक ने चार मैचों में 140 की औसत और लगभग 200 की स्ट्राइक-रेट के साथ 280 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सीरीज में सबसे अधिक 20 छक्के और 21 चौके भी लगाए। संजू सैमसन ने भी सीरीज में दो शतक जड़े और चार मैचों में 216 रन बनाकर सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। संजू का औसत 72 और स्ट्राइक-रेट 195 का रहा। उन्होंने सीरीज में 19 छक्के और 13 चौके लगाए।
वरुण चक्रवर्ती रहे बेस्ट गेंदबाज
भारतीय ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए सीरीज काफी शानदार रही जिन्होंने सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए। तीसरे टी-20 में फाइव विकेट हॉल लेने वाले चक्रवर्ती ने चार मैचों में सर्वाधिक 12 विकेट अपने नाम कर लिए। इस दौरान उनका औसत 11.50 का रहा। वह सीरीज में फाइव विकेट हॉल लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। उनका स्ट्राइक-रेट आठ का रहा। सीरीज में वह सबसे अच्छी औसत और स्ट्राइक-रेट वाले गेंदबाज रहे।
हालांकि, इकॉनमी में वह काफी नीचे रहे क्योंकि बीच-बीच में उन्हें रन भी पड़े थे। चक्रवर्ती ने सीरीज में पूरे 16 ओवर फेंके और 8.62 की इकॉनमी से रन खर्च किए। अक्षर पटेल सीरीज के सबसे किफायती गेंदबाज रहे। चार मैचों में केवल आठ ओवर फेंकने वाले अक्षर ने 5.62 की इकॉनमी से रन खर्च किए। वह इस सीरीज में इकलौते गेंदबाज रहे जिसकी इकॉनमी छह से भी नीचे थे।
Post a Comment