IND vs SA: पहले टी20 में टीम इंडिया में डेब्यू करेगा हार्दिक पंड्या से भी घातक आलराउंडर, 170 के स्ट्राइक रेट से करता है बल्लेबाजी

 


भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 8 नवंबर से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) इस टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) पहुंच चुकी है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है, तो इस बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टीम इंडिया का कोच बनाया गया है.

भारतीय टीम (Team India) को 8 से इस दौरे की शुरुआत करनी है, इसी बीच खबरों की मानें तो एक ऐसे खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता है, जो 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करता है.

अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों के फेल होने पर Team India के लिए अकेले लड़े

भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा लिया था, इस दौरान जब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे, तब इस युवा खिलाड़ी ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी और भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी थी, लेकिन अंत में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया पहुंची थी और इस दौरान भारत ने अपने सभी ग्रुप मैच एकतरफा मुकाबले में जीते थे, लेकिन सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम ने भारत को शिकस्त दी, हालांकि इस मैच में भारत के तरफ से रमनदीप ने अकेले टीम इंडिया की कमान सम्भाल रखी थी, जिस समय तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा कुछ खास नही कर सके उस समय रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने अफगानिस्तान के खिलाफ अकेले ही 64 रन ठोके थे.

रमनदीप के इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला है. ये खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. रमनदीप भी हार्दिक पंड्या की तरह ही तेज गेंदबाजी आलराउंडर हैं और अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने का जज्बा रखते हैं.

रमनदीप टी20 में 170 के स्ट्राइक रेट से करते हैं बल्लेबाजी

रमनदीप आईपीएल में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इस आलराउंडर खिलाड़ी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल 2025 में वो केकेआर के लिए हर मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

रमनदीप सिंह के टी20 करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 57 टी20 मैचों की 37 पारियों में 170 के स्ट्राइक रेट और 24.72 के औसत से 544 रन बनाए हैं, जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. टी20 में इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रनों का है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अभी हाल ही में बनाया है.

वहीं गेंद से उनके नाम 57 मैचों की 19 पारियों में 16 विकेट दर्ज हैं.

0/Post a Comment/Comments