IND vs AUS: पर्थ में दिखा यशस्वी जायसवाल का रौद्र रूप, लगाया इतना लंबा छक्का स्टेडियम पार रोड पर गिरी गेंद

 


Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और इस सीरीज से पहले जमकर नेट्स में पसीना बहा रही है. भारतीय टीम ने इससे पहले भारत में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ सभी मैच गंवा दिया था, जिसके बाद से अब उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहद महत्वपूर्ण है.

भारतीय टीम (Team India) अगर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 4-0 से शिकस्त देने में सफल रही तो वो बिना किसी और टीम पर निर्भर रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी, इसी वजह से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 10 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वहां की परिस्थितियों से तालमेल मिलाकर इस सीरीज को बड़े अंतर से अपने नाम करना चाहती है, यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

पर्थ में दिखा Yashasvi Jaiswal का रौद रूप

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर सीक्रेट ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वहां के एक लोकल जनर्लिस्ट ट्रिस्टन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) द्वारा लगाए गये एक छक्के की तस्वीर को उन्होंने शेयर किया है, जिसमे एक गेंद रोड पर पड़ी हुई दिखाई दे रही है.

Yashasvi Jaiswal की होगी पर्थ में अहम भूमिका

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ निजी कारणों से पर्थ टेस्ट से बाहर रह सकते हैं, ऐसे में अभिमन्यु इश्वरन या केएल राहुल (KL Rahul) में से कोई 1 यशस्वी जायसवाल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत कर सकता है. यशस्वी जायसवाल तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से काफी उम्मीदें होंगी कि वो भारत को एक बड़ी शुरुआत दिला सकें.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक को छोड़कर पूरी तरह से शांत रहा है, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी वो कुछ खास नही कर सके थे, ऐसे में भारतीय टीम को इस अहम दौरे पर उनसे काफी उम्मीदें होंगी. अगर यशस्वी जायसवाल भारत को बड़ी शुरुआत देने में सफल रहे तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में आसानी से जगह बना सकती है.

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और फैंस को उम्मीद है कि वो वहां अपनी छाप छोड़ सकते हैं, लेकिन ये तो समय ही बतायेगा कि 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन पूरी सीरीज में कैसा रहेगा.

0/Post a Comment/Comments