भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाने से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के मैदान में पहुंच चुकी है. जहां भारतीय टीम की जमकर प्रेक्टिस चल रही है. इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है. रोहित का पहले मैच से बाहर होना लग रहा है. रोहित अभी मुंबई में ही रुके है वह अपने दूसरे बच्चे के बाप बनने वाले है ऐसे में वह एक या दो मैच बाहर हो सकते है. भारतीय टीम के लिए अभी यह झटका लगा ही था. अब गंभीर के लिए एक और बुरी खबर आ गयी है.
केएल राहुल चोटिल होकर हुए बाहर
मैच से पहले जमकर प्रेक्टिस कर रही भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. केएल राहुल भरतीय टीम के लिए बेहद अहम् खिलाड़ी है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका लगा सकता है. दरअसल केएल राहुल प्रेक्टिस के समय ऊपर आती हुई गेंद उनके दाहिनी कोहन पर चोट लग गयी. जिसके बाद केएल राहुल बहुत सहज नहीं दिख रहे हैं. हालांकी वह बल्लेबाजी फिर से शुरू करने की कोशिश किये लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हो सका. और उसके बाद फिजियो के साथ उन्होंने मैदान भी छोड़ा दिया. यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. क्योकि रोहित की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के ओपनर हो सकते थे. जो यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है.
विराट कोहली फिर फ्लॉप
बता दें, अभी प्रेक्टिस मैच खेला जा रहा है जिसमे भारतीय केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे. वही विराट कोहली भीक्रीज पर बल्लेबाजी अकरने उतरे. फिर उसके बाद विराट कोहली ने मुकेश कुमार की गेंद पर एक शानदार कवर ड्राइव सहित 15 रन बनाए, लेकिन कुछ गेंदों के बाद ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को छेड़ने की कोशिश में दूसरी स्लिप में कैच आउट हो गए. इस तरह कोहली का ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भी फ्लॉप शो जारी है.
Post a Comment