Most Test Sixes In One Year: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पास शुक्रवार (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा।
इसके अलावा 4 छक्के जड़ते ही वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू को पछाड़कर दसवें नंबर पर आ जाएंगे। जायसवाल ने अभी तक 14 टेस्ट की 26 पारियों में 35 छक्के जड़े हैं। वहीं सिद्धू ने 51 टेस्ट की 78 पारियों में 38 छक्के जड़े थे।
बता दें कि 22 साल के जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यह पहला टेस्ट मैच होगा। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैच की सीरीज में जायसवाल ने ऋषभ पंत के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। जायसवाल ने तीन मैच की छह पारियों में 31.67 की औसत से 190 रन बनाए थे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
Post a Comment