Team India: इन दिनों इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट 7 नवंबर से मेलबर्न में शुरू हुआ है। आपको बता दें, यह मैच 10 नवंबर तक चलेगा। इस मैच के पहले दिन पहले बैटिंग करते हुए इंडिया-ए की टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त हुआ। पहली पारी में इंडिया-ए की टीम 161 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के एक भारतीय खिलाड़ी पर खराब फॉर्म होने के चलते टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
इस खिलाड़ी Team India में जगह मिलना मुश्किल
मैच में इंडिया ए के विककेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से हर किसी को उम्मीदें थी कि वह ओपनिंग में कुछ कमाल करेंगे, लेकिन वह एक बार फिर फेल हुए। आपको बता दें, केएल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट समझा जा रहा, लेकिन उनकी फॉर्म देखकर अब उनके पहले मैच में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। सोशल मीडिया पर केएल राहुल पर फैंस जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
4 रन बना कर आउट हुआ ये खिलाड़ी
दरअसल , भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में खेलने पर संदेह है। रोहित अगर खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते तो टीम इंडिया की नजरें केएल राहुल जैसे एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज पर है, जो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया (Team India) को एक ठोस शुरुआत दिला सकते हैं। इस वजह से केएल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भेजा गया। हालांकि, इंडिया-ए की तरफ से केएल राहुल पहली पारी में 4 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने।
केएल राहुल की टीम से होगी छुट्टी
केएल राहुल का सलामी बल्लेबाज के रूप में 47 मैचों के बाद औसत 35 से कम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 20.77 की औसत से सिर्फ 187 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने अनधिकृत टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन के साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की थी। लेकिन मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे मैच में अभिमन्यु के साथ केएल राहुल उतरे हैं। अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल के बीच एक प्रतिस्पर्धा भी रहेगी कि कौन ज्यादा रन बनाता है। इन सब के बीच माना जा रहा है की केएल राहुल फॉर्म में वापस नहीं आते है तो उनकी जल्द ही टीम से छुट्टी हो सकती है।
Post a Comment