रोहित शर्मा छोड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टेस्ट की कप्तानी, जसप्रीत बुमराह नही ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

 


बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma के जगह को लेकर बड़े-बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके कारण ही अब कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद टीम नए कप्तान की तलाश करेगी। जिस रेस में अब उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के आगे ये मैचविनर खिलाड़ी आ गया है। जिसे मैनेजमेंट और बोर्ड दोनों बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। जिसके कारण ही भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma और हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़ा हो रहा है। अब इन दोनों दिग्गजों के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद अहम हो गई है।

अगर उस सीरीज में टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ता है, तो हिटमैन की टेस्ट कप्तानी के साथ ही साथ जगह भी जानी पक्की है। ऐसे में टीम को नए कप्तान की तलाश करनी है। जिसके लिए वैसे तो टेस्ट फॉर्मेट में उपकप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह का नाम अब तक आगे चल रहा था, लेकिन अब इस रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अचानक से ही आगे निकल चुके हैं।

शानदार फॉर्म में फिलहाल चल रहे हैं ऋषभ पंत

फिलहाल Rohit Sharma के कप्तानी में टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में सबसे बड़े मैचविनर ऋषभ पंत ही नजर आ रहे हैं। इंजरी के कारण लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे पंत फिलहाल टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए हैं। जिसके कारण ही बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को नया कप्तान बना सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह के इस रेस में पिछड़ने की सबसे बड़ी वजह उनकी फिटनेस ही है। दरअसल बुमराह को लगातार 5 टेस्ट मैच में खिलाना बहुत ही मुश्किल रहता है। ऐसे में टीम इंडिया 2 कप्तानो के साथ टेस्ट क्रिकेट में आगे नहीं बढ़ना चाहती है। जिसके कारण ही फिलहाल ऋषभ पंत पहली पंसद बने हुए हैं।

0/Post a Comment/Comments