Fan special advice to Hasin Jahan: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया और अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आएंगे। उन्हें बंगाल ने स्क्वाड में शामिल किया है। माना जा रहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं लेकिन अभी शायद टीम मैनेजमेंट उन्हें कुछ और गेम टाइम देना चाहता है।
जहां मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर चर्चा में रहता है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी अक्सर सोशल मीडिया पर बातें होती रहती हैं। शमी और उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां काफी सालों से अलग रह रहे हैं। भले ही इन दोनों के बीच का रिश्ता खत्म हो गया हो लेकिन ऐसा लगता है कि सार्वजनिक तौर पर यह रिश्ता अभी तक खत्म ना हो पाया है। सोशल मीडिया पर आज भी इस रिश्ते के बारे में बात होती ही रहती है। फैंस भी हसीन जहां को ढेरों सलाह देते रहते हैं। वहीं हसीन की हालिया पोस्ट पर यूजर ने उन्हें जिंदगी से जुड़ी खास सलाह दी है।
हसीन जहां को मिली खास सलाह
हसीन जहां ने मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह साड़ी पहने हुए नजर आ रही है। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ एक खास बात भी बोली। हसीन जहां ने कहा कि जिन लोगों ने मेरे और मेरे बच्चे के लिए अच्छा नहीं सोचा है, मैं खुद भी उनके लिए कभी अच्छा नहीं सोचूंगी। इसके बाद गाना बजने लगता है। लगता है कि हसीन जहां अपनी पोस्ट के जरिए किसी पर निशाना साधने का प्रयास कर रही हैं।
उनके पोस्ट पर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दे रहा है। वहीं एक यूजर ने हसीन जहां को सलाह देते हुए कमेंट में लिखा कि दिल एक से लगाओ तो पूरी लाइफ खुश रहोगे अगर दिल में दाग है तो हर वक्त इधर उधर कोई गेम खेलेगा फिर रास्ता दिखा देगा कि अब ग्राउंड से निकल जाओ।
Post a Comment