Mohammad Azharuddin And Jwala Gutta Affair Rumours: क्रिकेटर्स के अफेयर्स हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं मोहम्मद अजरुद्दीन है, जिनकी पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रही है। मोहम्मद अजरुद्दीन को एक, दो बार नहीं बल्कि तीन बार प्यार हुआ है। वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन को पहला प्यार नौरीन से हुआ था, तो दूसरा प्यार बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से हुआ था।
संगीता बिजलानी के बाद उनके जीवन में तीसरी लड़की आई और संगीता इसीलिए उनकी जिंदगी से अलग हो गईं कि उन्हें अजहर का एक और प्यार मंजूर नहीं था। अमेरिकन लड़की शेनन मैरी के साथ उनके अफेयर की खबरें आई थीं। वहीं मोहम्मद अजरुद्दीन और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का अफेयर भी सुर्खियों में रहा था। मीडिया में खबरें थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
ज्वाला गुट्टा और मोहम्मद अजरुद्दीन के अफेयर की उड़ी थी अफवाह
ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर 1983 को वर्धा महाराष्ट्र में हुआ था। गुट्टा अपने शानदार खेल के साथ- साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट ज्वाला गुट्टा की पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन के साथ अफेयर की खबरें सुर्खियों में रही थीं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया था। वहीं जब अजरुद्दीन से इस अफेयर के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया था और अफेयर की खबरों को बकवास बताते हुए कहा था कि ज्वाला गुट्टा उनकी केवल अच्छी दोस्त हैं।
ज्वाला गुट्टा की पहली शादी टूट गई थी...
ज्वाला गुट्टा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। ज्वाला को अपने करियर के दौरान बैडमिंटन प्लेयर चेतन आनंद से प्यार हो गया था। चेतन आनंद और ज्वाला ने काफी लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 17 जुलाई 2005 में शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच कुछ भी अच्छा नहीं रहा और लगभग छह साल बाद 29 जून 2011 को दोनों अलग हो गए।
Post a Comment