Athiya Shetty Birthday: सुनील शेट्टी की बेटी और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अथिया शेट्टी की शादी भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल के साथ हुई है। अथिया शेट्टी के बर्थडे पर उनके पति केएल राहुल ने विश किया है। केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें दोनों ही रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने बर्थडे गर्ल अथिया शेट्टी के साथ यह खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
वाइफ के साथ रोमांटिक हुए केएल राहुल
केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में केएल राहुल अपनी गॉर्जियस वाइफ अथिया शेट्टी के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। एक फोटो में केएल राहुल वाइफ अथिया को किस करते हुए दिख रहे हैं तो कहीं वह अपनी पत्नी की बाहों में नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’मेरी क्रेजी बर्थडे बेबी।’ पति की पोस्ट पर अथिया शेट्टी ने कमेंट करते हुए लव यू लिखा है।
पिछले साल की थी शादी
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी पिछले साल 23 जनवरी को हुई थी। अथिया शेट्टी बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है अथिया शेट्टी ने साल 2015 में सूरज पंचोली के साथ ‘हीरो’ से बॉलीवुड मे कदम रखा था। इसके बाद वह ‘मुबारकां’ और साल 2019 में ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आई थी। हालांकि उन्हें वह कामयाबी नहीं मिली जो अन्य एक्ट्रेसेस को मिली है। केएल राहुल इंडिया के स्टार क्रिकेटर हैं।
Post a Comment