Mohammed Shami Set to Join Indian Team: भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में लगभग एक साल तक एक्शन से दूर रहने के बाद मैदान पर वापसी की। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए। वहीं, अब शमी के टीम इंडिया में वापसी की भी खबरें आने लगी हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें, तो मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को ज्वाइन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मोहम्मद शमी जल्द रवाना होंगे ऑस्ट्रेलिया
पहले से फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे। लेकिन अनफिट होने के चलते उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया था। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों को परेशान करके जिस तरह की कमाल की गेंदबाजी की, उससे पता लग गया है कि शमी अब फिट हो चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि शमी कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं और दोनों पर्थ टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमी को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर फैसला पर्थ में होने वाले मैच के बाद ही लिया जाएगा।
शमी के टीम के साथ जुड़ने से तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हो जाएगा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2023 वर्ल्ड कप खेला था। शमी ने अपनी घातक गेंबाजी के जरिए भारत को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। हालांकि, इसके बाद उनकी टखने की इंजरी सामने आई थी। इस इंजरी के चलते दाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज ने कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज मिस कर दी। शमी की गैर मौजूदगी में बुमराह का लोड भी काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास ये आखिरी मौका होगा। भारत को हर हाल में पांच में से चार मैचों में जीत हासिल करनी होगी, जो कि काफी मुश्किल टास्क है। न्यूजीलैंड से शर्मनाक तरीके से टेस्ट सीरीज हारने के बाद मेन इन ब्लू का हौसला भी डाउन है।
Post a Comment