Indian Cricketer Dinesh Karthik love story: भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पर्सनल लाइफ में जो कुछ भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। शादी के बाद दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता को कार्तिक के साथी क्रिकेटर मुरली विजय से प्यार हो गया। कार्तिक को इस रिश्ते की खबर मिलने के बाद उन्होंने निकिता को तलाक दे दिया। इस घटना के बाद कार्तिक डिप्रेशन में रहने लगे और उनके खेल पर भी इसका असर पड़ा।
मानसिक तनाव के कारण कार्तिक को भारतीय टीम से भी ड्रॉप होना पड़ा। 2015 में कार्तिक की मुलाकात भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से हुई, दीपिका पल्लीकल को क्रिकेटर्स से प्यार होना तो दूर उन्हें क्रिकेटर्स पसंद ही नहीं थे। आज हम आपको दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल की लव स्टोरी
दीपिका पल्लीकल स्टार स्क्वैश प्लेयर हैं। वह प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन वुमेंस रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी थीं। दिनेश कार्तिक की वाइफ बनने से पहले दीपिका ना सिर्फ स्टार खिलाड़ी थीं बल्कि वह क्रिकेट से नफरत भी करती थीं। ऐसे में दिनेश कार्तिक को इस रिश्ते के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे।
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल की मुलाकात 2012 में हुई थी। दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिनेश कार्तिक और उनके बीच पारिवारिक रिश्ता था। दरअसल दिनेश कार्तिक की मां और दीपिका की मां एक दूसरे को पहले से जानती थीं। जिसके चलते दिनेश कार्तिक ने कई बार मुझे मैसज कर डिनर के लिए पूछा था लेकिन मैने हमेशा ही कार्तिक को मना कर दिया था। वहीं इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि एक रोज मैं जिम में थी, वहां दिनेश कार्तिक भी आ गए। हम लोगों की कुछ देर बातचीत हुई। वहीं जब दीपिका से दिनेश कार्तिक से प्यार कब हुआ इस बारे में पूछा गया तो दीपिका ने इस सवाल पर कहा कि मैं एक बार इंग्लैंड में थी, दिनेश कार्तिक भी वहां पहुंच गए।
कार्तिक ने मुझे इंप्रेस करने के लिए मेरे साथ स्क्वैश भी खेला तब मुझे पता चला कि दिनेश क्रिकेट के अलावा स्क्वैश भी खेल लेते हैं। दीपिका बताती हैं कि उस दिन मुझे एहसास हुआ था कि दिनेश कार्तिक उनके लिए एक परफेक्ट इंसान हैं और हम दोनों साथ में जीवन बिता सकते हैं। इसके बाद हम दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था, फिर जाकर शादी का निर्णय लिया था।
वहीं दीपिका पल्लीकल बताती हैं कि दिनेश कार्तिक जब उनसे मिले तो वह अंदर से टूट चुके थे और उन्हें एक नए हमसफर की तलाश थी। क्योंकि उनकी पत्नी निकिता उन्हें छोड़कर चली गई थी। 18 अगस्त 2015 को दिनेश ने दीपिका से शादी की। मजे कि बात यह है कि दिनेश कार्तिक व दीपिका की सगाई और शादी दो- दो बार हुई। एक बार क्रिश्चियन तौर-तरीकों से इस जोड़े ने शादी की और एक बार हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की थी।
Post a Comment