ऑस्ट्रेलिया में वापसी करेंगे किंग कोहली, कंगारुओं के खिलाफ है बहुत ही शानदार रिकॉर्ड, आग उगलता है विराट का बल्ला


Ind vs Aus:
 भारत और ऑस्ट्रेलिया का एक बार फिर से आमना-सामना होने वाला है क्योंकि इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में एक दूसरे का सामना करने वाले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी महीने टेस्ट सीरीज होने वाली है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही शानदार रहा है। जिस कारण आस्ट्रेलिया दौरे पर विराट की शानदार वापसी हो सकती है।

शानदार है विराट का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की पिच हमेशा ही तेज गेंदबाजों की मददगार रही हैं। जबकि विराट कोहली को स्पिन गेंदबाजी खेलने में दिक्कत होती है लेकिन तेज गेंदबाजी के खिलाफ विराट कोहली आसानी से रन बनाते हैं। जिस कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। विराट कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें विराट कोहली ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।

खराब फार्म से जूझ रहे कोहली

इस समय विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है। विराट कोहली इस समय बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण उनके फैंस विराट कोहली की वापसी की कामना कर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments