Ind vs Aus: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभी से ही ऑस्ट्रेलिया में तैयारी शुरू कर दी हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग सेशन में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। लेकिन ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान चोटिल हो गए हैं। जिसे सुनकर भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है।
चोटिल हुए सरफराज खान
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिला है और वह टीम इंडिया के साथ इस समय ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय विकेटकीपर सरफराज खान जब ट्रेनिंग कर रहे होते हैं तब उनकी कोहनी में चोट आ जाती है। इसके बाद सरफराज खान चोट से काफी दर्द में नजर आते हैं और फिर वह प्रेक्टिस छोड़कर चले जाते हैं।
ऐसा रहा सरफराज का करियर
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान ने अभी तक भारत के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ कुछ टेस्ट मैच खेल कर ही भारतीय टीम में अपनी जगह फिक्स कर ली है। सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेलते हुए 374 रन बना चुके हैं। इस दौरान सरफराज खान का स्ट्राइक रेट 74.9 का रहा है। इसी वजह से सरफराज खान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के साथ गए हैं।
Post a Comment