टेस्ट क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बने यशस्वी जयसवाल! तोड़ दिया ब्रैंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 


Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से ही इंटरनेशनल करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है। यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के एक स्टार ओपनर बन चुके हैं और वह इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

यशस्वी ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2024 बहुत ही शानदार रहा है और वह अभी तक साल 2024 में 34 छक्के लगा चुके हैं। इसी के साथ एसएससी जायसवाल अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम के नाम दर्ज था जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 33 छक्के लगाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जायसवाल ने ब्रैंडन मैकुलम के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया है। ब्रैंडन मैकुलम ने साल 2013 के कैलेंडर वर्ष में 33 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाए थे।

शतक के करीब यशस्वी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। क्योंकि पहली बारी में यशस्वी जयसवाल जीरो रन पर ही आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन का मैच खत्म होने तक 193 गेंद में 90 रन की पारी खेली है। इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने सात चौके और दो छक्के लगाए हैं।

0/Post a Comment/Comments