Abhishek Sharma: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों देशों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला पहली नजर में सही नजर आ रहा है। भारत ने महज 24 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया है। इसके साथ ही अभिषेक के प्रदर्शन पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
खतरे में आया Abhishek Sharma का करियर
24 साल के अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई। उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे पर इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। यहां बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तूफानी शतक जड़कर अपनी क्षमता का परिचय भी दिया। मगर इसके बाद से ही अभिषेक (Abhishek Sharma) लगातार निराश कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भी वे बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।
नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) प्रोटियाज टीम के खिलाफ मुकाबले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। उन्हें मेजबान टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने अपना शिकार बनाया। अभिषेक ने 8 गेंदों पर 1 चौके की मदद से महज 7 रन बनाए। इस खराब पारी के बाद अब उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े होने लगे हैं। अभिषेक अगर सीरीज के शेष 3 मैचों में भी फ्लॉप होते हैं, तो उन्हें अगली सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है।
खराब रहे हैं आंकड़ें
आपको बता दें कि भारत के लिए अब तक खेले 9 टी20 मुकाबलों में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 20.75 की मामूली औसत से महज 166 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.36 रहा है। मगर टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए अभिषेक को लगातार कुछ बड़ी पारियां खेलनी होंगी।
Post a Comment