पर्थ टेस्ट के लिए हुई उपकप्तान की घोषणा, जय शाह ने इस दिग्गज को सौंपी टीम इंडिया की जिम्मेदारी


 Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। हालांकि, श्रृंखला शुरू होने से पहले बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले मैथ में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में बीसीसीआई को टीम इंडिया (Team India) की लीडरशिप में अचानक बड़े बदलाव करने पड़े हैं।

उपकप्तान की हुई घोषणा

गौरतलब है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया था। मगर अब पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जस्सी को कार्यवाहक कप्तान बनाया जाना तय हो चुका है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह का करियर काफी इंजरी प्रोन रहा है। ऐसे में Team India के नए उपकप्तान की घोषणा करना बीसीसीआई की मजबूरी बन गया है।

इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी

टीम इंडिया (Team India) के अगले उपकप्तान के रेस में सबसे आगे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम चल रहा है। मगर अनुभव और फॉर्म को देखते हुए ऋषभ का को जस्सी का डिप्टी नियुक्त जाने की संभावना काफी ज्यादा है। बहरहाल बीसीसीआई ने अब तक इस मामले में कोई अधिकारी जानकारी शेयर नहीं की है।

रोहित शर्मा ने ली छुट्टी

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पर्थ टेस्ट से निजी कारणों से छुट्टी ली हुई है। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं और उनकी डिलीवरी डेट काफी करीब है। ऐसे में हिटमैन इस मुश्किल घड़ी में अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहना चाहते हैं। इतना ही नहीं वे संभावित रूप से पहले टेस्ट के बाद खेले जाने वाले अभ्यास मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

0/Post a Comment/Comments