बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से अचानक बाहर हुए आकाशदीप, भारत से ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा ये धाकड़ तेज गेंदबाज

 


BGT 2024/25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी का नया सीजन 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। मगर इस मैच शुरू होने से पहले बड़ा अपडेट नजर आ रहा है। टीम इंडिया में शामिल आकाशदीप को स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर भारत से एक अन्य खूंखार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (BGT 2024/25) भेजने की योजना बनाई जा रही है।

यह खिलाड़ी जाएगा ऑस्ट्रेलिया

दरअसल, टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक्शन मोड में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्हें रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि शमी पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही खेल के मैदान से बाहर हैं। उन्होंने अपने बाएं पैर के एंकल की सर्जरी करवाई, जिससे उबरने में काफी समय लगा।

इस दिन खेलेंगे मैच

34 साल के मोहम्मद शमी बंगाल के लिए 13 नवंबर से मध्यप्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर वे इस चार दिवसीय मैच में अपनी फिटनेस साबित करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज (BGT 2024/25) के लिए भारतीय खेमे में शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि वे आकाशदीप की जगह ले सकते हैं।

ऐसी है गेंदबाजी आक्रमण

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे (BGT 2024/25) पर तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी महत्वपूर्ण रहता है। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को टीम इंडिया में चुना गया है। इनके अलावा मुकेश कुमार और खलील अहमद के रूप में दो अन्य तेज गेंदबाज रिजर्व खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया गए हैं।

0/Post a Comment/Comments