Aakash Chopra Big Reaction on Sanju Samson Father Allegations: संजू सैमसन मौजूदा समय में टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया था। वहीं, उनके पिता विश्वनाथ का एक तीखा बयान काफी चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा राहुल द्रविड़ पर अपने बेटे के करियर के दस साल बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया था। अब आकाश चोपड़ा ने उनके इस बयान पर सवाल उठाया है और पूछा है कि क्या उन्हें इस तरह का स्टेटमेंट देने की जरूरत थी?
दरअसल, अपने यूट्यूब चैनल आकाश चोपड़ा पर शेयर किए गए एक वीडियो में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने सवाल उठाया कि क्या सैमसन के पिता का कोहली, धोनी, रोहित और द्रविड़ की आलोचना करना जरुरी था।
चोपड़ा ने कहा, 'संजू सैमसन के पिता ने एक बहुत ही रोचक बात कही है। उन्होंने कोहली, धोनी, रोहित और द्रविड़ के नाम के बाद जी लगाकर कहा कि इन लोगों ने उनके बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए। मैं सोच रहा हूं और ईमानदारी से कहूंगा कि क्या यह जरुरी है?'
चोपड़ा ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि पिता हमेशा अपने बच्चों के प्रति बायस्ड रवैया रखते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि मैं एक पिता हूं, इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि पिता पक्षपाती होते हैं। हमारे बच्चे हमारे लिए सबसे प्यारे हैं और हम उनकी कोई कमी नहीं देखते। मेरे पिता के लिए भी यही सच होगा। वह कह रहे होंगे कि आकाश के साथ गलत हुआ और उसे भी अधिक अवसर मिलने चाहिए थे।
इसके साथ चोपड़ा ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का भी उदाहरण दिया और कहा कि जो बीत गया है, उसे जाने दो गड़े मुर्दे उखाड़कर क्या मिलेगा।
"कब्र खोदोगे तो सिर्फ कंकाल ही मिलेगा" - आकाश चोपड़ा
इसी वीडियो में आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के पिता से आग्रह किया कि जब उनका बेटा अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो उसे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने दें।
चोपड़ा ने कहा, कब्र खोदने पर सिर्फ कंकाल ही मिलेगा। इसके अलावा कुछ नहीं मिलेगा। उस कंकाल का क्या करोगे? जब बच्चा अच्छा खेल रहा हो तो उसे खेलने दो। मैं जनता हूं कि आप दिल्ली में थे, अपनी नौकरी छोड़ दी, केरल चले गए, अपनी पूरी जिंदगी संजू में लगा दी और आप भावनात्मक रूप से पक्षपाती हो लेकिन इसे रहने दो।
Post a Comment