Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर सीरीज अब करीब है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। सीरीज में कुल 5 मैच होने हैं। इतना ही नहीं भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी या नहीं, इसका फैसला भी इसी सीरीज से होगा। इस बीच इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबला खेला जा चुका है।
उसमें भी भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन सामने आया था। वहीं जिन खिलाड़ियों से उम्मीद थी उन्होंने भी ख़ास प्रदर्शन नहीं किया। वहीं एक ऐसा खिलाड़ी भी जो टीम इंडिया की लगातार नाक डूबाने में लगा हुआ है। उस खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए इस मैच में भी ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है।
Team India के लिए संकट बना ये खिलाड़ी
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जो ट्रॉफी की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। उन्होंने दूसरे मैच में हिस्सा लिया। पहली पारी में 4 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को दूसरी पारी में उनसे काफी उम्मीदें थीं। लेकिन राहुल ने इन उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। राहुल 43 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
लेकिन 44वीं गेंद ने राहुल को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। दरअसल राहुल स्पिन गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गेंद को छोड़ने की कोशिश की। लेकिन गेंद राहुल के पैड से टकराकर विकेट पर जा लगी और राहुल क्लीन बोल्ड हो गए।
अभ्यास मैच में भी खामोश रहा राहुल का बल्ला
सवाल यह है कि क्या केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा? न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप रहे। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल टीम इंडिया (Team India) के ओपनर हो सकते हैं। लेकिन खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। केएल राहुल ने अब तक 53 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनका औसत 40 के करीब भी नहीं रहा है। उन्होंने 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं। राहुल का सर्वोच्च स्कोर 199 रन है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 34.33 की औसत से 618 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी रहे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 20.77 की औसत से 187 रन बनाए हैं। हाल ही में जब भारतीय टीम ने टेस्ट में बांग्लादेश और फिर न्यूजीलैंड का सामना किया तो टीम इंडिया (Team India) के सलामी खिलाड़ी राहुल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। सवाल यह भी उठने लगे कि राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा पाएंगे या नहीं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद वह बाकी दो मैचों में बाहर बैठे, इसके लिए भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिला। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार पारी खेलने का मौका वह चूक गए।
केएल राहुल की होगी अग्निपरीक्षा
ऐसे में कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा केएल राहुल के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा। देखना होगा कि वह इससे कैसे निपटते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया गया। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपकप्तान की भूमिका में होंगे
Post a Comment