Shikhar Dhawan : टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन ने अगस्त में सन्यास की घोषणा कर दी है, धाकड़ खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट से भी एक साथ ही सन्यास ले लिया था। हाल ही में स्टार क्रिकेटर लिजेंड लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे, अब यह खबर सामने आ रही है की धाकड़ खिलाड़ी ने पड़ोसी मुल्क जाकर क्रिकेट खेलने के लिए हामी भरी है। जहां पर वह स्टार बल्लेबाज बाबर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए नजर आएंगे।
पड़ोसी मुल्क में क्रिकेट खेलेंगे Shikhar Dhawan
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। धाकड़ खिलाड़ी अब सन्यास के पड़ोसी मुल्क में एक लीग खेलते हुए नजर आ सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दें पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग में कर्नाली याक्स के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है। इस दौरान उनके साथ कई अन्य विदेशी खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे, जिनमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भी मौजूद है।
इन खिलाड़ियों के साथ साझा करेंगे ड्रेसिंग रूम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नेपाल प्रीमियर लीग में कर्नाली याक्स में खेलते हुए नजर आएंगे, उनके साथ कई विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा होंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें धाकड़ खिलाड़ी के साथ टीम में पकिस्तान के हुसैन तलत और हांगकांग के बाबर हयात ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे, जबकि इनके साथ टीम में वेस्टइंडीज के चैडविक वाल्टन भी शामिल है। वहीं इस टूर्नामेंट में जिमी निशम, मार्टिन गुप्टिल और उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग भी खेलते हुए नजर आएंगे।
शानदार रहा है शिखर धवन का टी20 करियर
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अगर सम्पूर्ण टी20 करियर पर नजर डालें तो भारतीय बल्लेबाज के आंकड़े शानदार रहे है। स्टार क्रिकेटर ने अब तक कुल 334 टी20 मुकाबलें खेले है, इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी ने 331 मैचों में 32.98 की औसत से 9797 रन बनाएं है। इनके बल्ले से इस फॉर्मेट में 2 शतक और 70 अर्धशतक निकल चुके है।
Post a Comment