फिजियो बने बाबर आजम! मैदान पर ही शाहीन अफरीदी का करने लगे इलाज, देखें वीडियो

 


Pak vs Aus: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का नाम हमेशा ही चर्चा में बना रहता है क्योंकि बाबर आजम काफी लंबे समय तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे हैं और कप्तानी के दौरान बाबर आजम काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। हाल ही में बाबर आजम को पाकिस्तान ने टेस्ट टीम से निकाल दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर से बाबर आजम पाकिस्तान टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान शहीन अफ़रीदी छोटी हो गए इसके बाद बाबर आजम खुद उनका इलाज करने लगे।

बाबर आजम ने किया अफरीदी का इलाज

शाहीन अफ़रीदी जब गेंदबाजी कर रहे होते हैं तभी बल्लेबाज सामने की तरफ एक शॉट खेलते हैं जिसे रोकने के लिए शाहीन अफ़रीदी बीच में हाथ कर देते हैं और जिस कारण उनकी उंगली में गेंद लग जाती है। इसके बाद शाहीन अफ़रीदी दर्द से काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन तभी अचानक बाबर आजम उनके पास आते हैं और उनकी उंगली पड़कर हल्की सी खींचने लगते हैं। बाबर आजम खुद वीडियो की तरह तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी का इलाज करने लगते हैं। जिसे देखकर फैंस से लेकर कमेंटेटर भी हैरान रह जाते हैं।

पाकिस्तान ने जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है क्योंकि आखिरी और निर्णायक वनडे मैच में पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है और यह सीरीज पाकिस्तान के लिए यादगार रही है क्योंकि 22 साल बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत मिली है।

0/Post a Comment/Comments