Mitchell Johnson big statement on Virat Kohli: बॉर्डर-ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, पहला टेस्ट पर्थ में होगा। दोनों ही टीमें सीरीज में दमखम दिखाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें विराट कोहली से हैं, जिनका बल्ला पिछले कुछ समय से शांत रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट कोहली से उम्मीदों के बारे में खुलकर बात की। ये वही गेंदबाज हैं, जिनसे 2014 में कोहली की तीखी बहस हुई थी।
हालांकि, इस बार जॉनसन भारतीय दिग्गज का समर्थन करते नजर आए। उन्हें लगता है कि ये विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया का आखिरी दौरा हो सकता है। जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार रिकॉर्ड की तारीफ की और उम्मीद जताई कि भारत का यह स्टार बल्लेबाज इस दौरे पर कम से कम एक शतक जरूर लगाएगा।
विराट को शतक बनाते देखना चाहते हैं मिचेल जॉनसन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के अपने कॉलम में लिखा, '36 वर्षीय यह खिलाड़ी संभवतः आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट दौरे पर आएगा। यह वह जगह है जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 54.08 है, जो उनके करियर औसत 47.83 से अधिक है और दुनिया भर में बहुत कम बल्लेबाज ऐसा कर सकते हैं। हाल ही में उनका फॉर्म चिंता का विषय रहा है। यहां आने पर अब उनके ऊपर भारतीय फैंस की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने का दबावव होगा।'
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे सोच रहा हूं कि क्या ये परिस्थिति उन्हें वह दृढ़ संकल्प देगी जिसकी उनको आवश्यकता है या इनकी वजह से वो ओर दबाव में आ जाएंगे। अब एक फैंस के रूप में शायद मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एक और टेस्ट शतक बनाते देखना चाहूंगा।
जॉनसन को उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक कड़ा मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, 'आखिरकार, मैं सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ की भिड़ंत देखना चाहता हूं और एक ऐसी सीरीज देखना चाहता हूं जो इस महान प्रतिद्वंद्विता की पहचान बन गई है। मुझे पता है कि विराट को यहां पर घर जैसा महसूस होगा।'
गौरतलब हो कि इस साल विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड काफी शर्मनाक रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने 100 से भी कम रन बनाए थे। इस साल उनका टेस्ट औसत अब तक 22.66 का रहा है।
Post a Comment